अपडेटेड 17 February 2025 at 11:55 IST

24 की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस का निधन, संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिली लाश, इस पुलिस केस ने चौपट कर दिया था करियर

Kim Sae Ron Death: साउथ कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस किम से रॉन का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। सियोल पुलिस को उनका शव उनके अपार्टमेंट में मिला है।

Follow :  
×

Share


1/6

एक्ट्रेस किम से रॉन की मौत हो गई। उन्हें ‘ब्लडहाउंड्स’, ‘लिसन टू माई हार्ट’, और ‘हाय! स्कूल-लव ऑन’ जैसे के-ड्रामा के लिए जाना जाता था। वह सियोल के सेओंगडोंग-गु में अपने घर में मृत पाई गई थीं।

Image: Republic
2/6

न्यूज वेबसाइट 'द कोरियन हेराल्ड' की रिपोर्ट के मुताबिक, किम का शव सबसे पहले उनके किसी दोस्त ने देखा था जिसने 16 फरवरी को शाम 4.50 बजे पुलिस को फोन कर उनकी मौत की जानकारी दी।

Image: X
Advertisement
3/6

पुलिस उनकी मौत का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है। घर में किसी के घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। ना उनके शव पर किसी जोर-जबरदस्ती के निशान पाए गए। 

Image: X
4/6

रॉन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक एक्शन फिल्म ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ और थ्रिलर ‘द नेबर’ से की थी। मई 2022 में उनका नाम एक हाई-प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में आया था। 

Image: X
Advertisement
5/6

किम की कार पावर कन्वर्टर डिवाइस से टकरा गई थी जिसके कारण क्षेत्र की 57 दुकानों में बिजली गुल हो गई। पुलिस केस में फंसने के बाद उन्होंने सार्वजनिक माफी भी मांगी और करियर से ब्रेक ले लिया था।

Image: X
6/6

2023 में नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘ब्लडहाउंड्स’ रिलीज हुआ था लेकिन मेकर्स का कहना है कि दूसरे सीजन में किम नजर नहीं आएंगी। ड्रिंक एंड ड्राइव केस के चलते कथित तौर पर उनके सीन्स काट दिए गए थे। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 11:55 IST