अपडेटेड 2 June 2025 at 07:14 IST
एल्विश यादव के टीम मेंबर कुशाल तंवर बने MTV Roadies XX के विनर, ट्रॉफी के साथ जीती बाइक और इतनी बड़ी रकम
एल्विश यादव की टीम के धाकड़ खिलाड़ी कुशाल तंवर ने बाजी मारी है। उन्होंने फिनाले में हरताज सिंह को करारी शिकस्त देते हुए रोडीज डबल क्रॉस का खिताब अपने नाम किया है।
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो एमटीवी रोडीज XX को अपना विनर मिल गया है। इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हुई और रविवार को शो के विनर से पर्दा उठ गया।
Image: Xरोडीज के 20वें सीजन का खिताब कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू के नाम हुआ। एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस के फिनाले में एल्विश की टीम के धाकड़ खिलाड़ी कुशाल तंवर ने बाजी मारते हुए जीत का परचम लहराया।
Advertisement
रोडीज डबल क्रॉस का फिनाले चैलेंड बेहद मुश्किल था। इसमें प्रिंस नेरुला की टीम के खिलाड़ी हरताज सिंह और कुशाल तंवर के बीच एक टास्क रखा गया था।
Advertisement
एल्विश ने कुशाल तंवर को बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं भावनाओं से अभिभूत हूं! मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे भाई कुशाल तंवर (गुल्लू) और मैंने रोडीज डबल क्रॉस का सीजन जीत लिया है!’
Advertisement
उन्होंने आगे लिखा, ‘ये यात्रा एक अविश्वसनीय सवारी रही है, और मैं इसे अपने भाई के साथ साझा करने के लिए बहुत आभारी हूं! हमने कर दिखाया, गुल्लू!’
Image: InstagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 07:14 IST