अपडेटेड 12 September 2025 at 10:25 IST
'तेरे दिल पे हक मेरा है', इस हसीना पर आया Elvish Yadav का दिल? शेयर की रोमांटिक तस्वीरें तो फैंस बुलाने लगे 'भाभी'
Elvish Yadav news: एल्विश यादव एक बार फिर डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। एल्विश ने एक हसीना संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। इसके बाद कई फैंस ने तो उन्हें अपनी 'भाभी' तक बता दिया।
बिग बॉस OTT सीजन 2 के विनर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। फैंस के बीच 'राव साहब' के नाम से मशहूर एल्विश की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।
यूट्यूबर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। एल्विश खुद ये खुलासा कर चुके हैं कि वो किसी को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी भी करने वाले हैं।
Advertisement
हालांकि एल्विश यादव ने कभी अपनी गर्लफ्रेंड का नाम रिवील नहीं किया। इस बीच अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक हसीना संग रोमांटिक फोटोज शेयर कर दी हैं, जिसके बाद दोनों के डेटिंग के चर्चे होने लगे।
Image: Instagram/@ElvishYadavये हसीना कोई और नहीं, मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर है। जी हां, एल्विश ने जन्नत संग दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।
Advertisement
इन तस्वीरों में एल्विश व्हाइट कुर्ते तो वहीं जन्नत लाल रंग की शिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोएं नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा, "तेरे दिल पे हक मेरा है।" दोनों की ये तस्वीरें मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिस पर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे।
Advertisement
एल्विश के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई फैंस तो जन्नत को 'भाभी' बुलाने लगे। कुछ ने यह भी लिखा कि दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।
वहीं, कुछ लोग ये भी कयास लगाते नजर आए कि ये BTS तस्वीरें दोनों के किसी गाने या फिर प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हैं। वैसे इससे पहले भी एल्विश का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 10:25 IST