अपडेटेड 5 July 2025 at 19:23 IST
बनराकस तो बनराकस ही रहेगा... आलिया भट्ट संग ‘हाईवे’ पर डांस और अब Panchayat 4 में विधायक के साथ डांस देखकर क्या कहेंगे आप?
'Banrakas' Durgesh Kumar: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चारों सीजन दर्शकों के बीच सुपर-डुपर हिट रहे। खासतौर पर ‘बनराकस’ का रोल करने वाले दुर्गेश कुमार ने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
‘पंचायत’ के भूषण उर्फ दुर्गेश कुमार ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आमिर खान की ‘पीके’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें ‘हाईवे’ मिल गई।
Image: Durgesh Kumar/Instagram‘हाईवे’ में दुर्गेश कुमार ने किडनैपर का रोल निभाया था जो फिल्म में आलिया भट्ट को किडनैप करने में रणदीप हुड्डा की मदद करता है। फिल्म से उनका आलिया संग एक डांस सीन काफी वायरल हुआ था।
Image: XAdvertisement
अब 11 साल बाद भी दुर्गेश का अंदाज बदला नहीं है। 2025 में ‘पंचायत 4’ रिलीज हुआ जिसमें पंचायत का चुनाव जीतने के बाद वो उसी तरह डांस करते हैं जैसा ‘हाईवे’ में आलिया के साथ किया था।
Image: instagramदुर्गेश ने अपने इंस्टा पर अपनी 11 साल के फिल्मी सफर को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले वो ‘हाईवे’ में आलिया संग डांस करते दिखे, फिर ‘पंचायत 4’ में विधायक जी के साथ ठुमके लगा रहे हैं।
Image: IMDbAdvertisement
इस वीडियो को शेयर करते हुए दुर्गेश कुमार ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दर्शकों’। यहां देखें वीडियो-
अब दुर्गेश कुमार के इस वीडियो पर लोग धड़ल्ले से कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘बनराकस का सिग्नेचर स्टेप’। दूसरा लिखता है- ‘पंचायत में हर कोई मेन कैरेक्टर है’। एक ने लिखा- ‘गर्दा उड़ा दिए आप’।
Image: InstagramAdvertisement
वेब सीरीज ‘पंचायत’ में दुर्गेश कुमार ने भूषण का किरदार निभाया है जो भले ही विलेन हो लेकिन अपनी दमदार अदाकारी से सबके दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 19:23 IST