अपडेटेड 24 July 2025 at 11:39 IST
शादी के डेढ़ साल बाद पति से अलग हो रहीं दिव्या अग्रवाल? अफवाहों के बीच इस शख्स संग शेयर की फोटो
Divya Agarwal: ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को अपूर्व पडगांवकर से लव मैरिज की थी। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच खटपट चल रही है जिसके चलते ये तलाक ले रहे हैं।
दिव्या अग्रवाल की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ कंट्रोवर्सी में रही है। खासतौर पर उनकी लव लाइफ को लेकर अक्सर खबरें बनती रही हैं।
Image: Instagramइन दिनों ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि दिव्या अग्रवाल का अपने पति अपूर्व पडगांवकर से झगड़ा हो गया है जिसके बाद कपल एक-दूसरे से तलाक ले रहा है।
Image: InstagramAdvertisement
अब इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए दिव्या अग्रवाल ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक आदमी के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, हम आपको बता दें कि वो आदमी कोई और नहीं, बल्कि उनके पति अपूर्व ही हैं।
Image: Varinder Chawlaइस फोटो में दिव्या और अपूर्व को शॉपिंग करते वक्त मिरर सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ दिव्या ने बड़ा मजेदार सा कैप्शन डालकर सेपरेशन की अफवाहों को शांत कर दिया है।
Image: Divya Agarwal/InstagramAdvertisement
इस फोटो के साथ स्प्लिट्सविला फेम दिव्या अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा है- ‘पोस्ट कर देती हूं वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी’। वहीं, उनके पति लिखते हैं- ‘इतना क्या सोचना’।
दिव्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये फोटो अपलोड की है जिसपर उनके पति अपूर्व पडगांवकर कमेंट करते हुए लिखते हैं- ‘अब लोग कहेंगे कि ये AI है’।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 11:39 IST