अपडेटेड 30 July 2025 at 17:51 IST

सैयारा इफेक्ट? सन ऑफ सरदार 2 और Dhadak 2 के टिकट रेट पहले दिन ही हुए आधे, मिल रहा 50% डिस्काउंट

Bollywood news: बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को महाक्लैश होने वाला है। एक साथ कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं, 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' भी शामिल हैं, लेकिन पहले ही दिन मेकर्स ने टिकट के दाम आधे कर दिए। अब 'सैयारा' इफेक्ट है या इसके पीछे वजह कुछ और है?

Follow :  
×

Share


1/9

अगस्त 2025 का पहला दिन सिनेमाई जंग का मैदान बनेगा। 1 अगस्त को एक साथ 7 फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने को तैयार हैं। इसमें अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धांत-तृप्ति की 'धड़क 2' शामिल हैं। 

Image: Instagram
2/9

'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' पहले से ही मैदान में है और दोनों फिल्में अब भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। इन फिल्मों के दमदार परफॉर्मेंस से आने वाली फिल्मों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 

Image: X
Advertisement
3/9

सैयारा और महावतार नरसिम्हा की सुनामी के बीच 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' को जगह बनाने में मेहनत करनी पड़ रही है। यही वजह है कि दर्शकों को लुभाने के लिए इन फिल्मों के टिकट आधे कर दिए गए। 

Image: youtube
4/9

जी हां, इन दोनों फिल्मों पर पहले दिन ही 50 फीसदी की छूट का बड़ा ऐलान किया है। सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की टिकट पर पहले दिन ये छूट मिलेगी। 

Image: X
Advertisement
5/9

सन ऑफ सरदार 2 साल 2012 में आई फिल्म की सीक्वल है। ये फिल्म वैसे तो 25 जुलाई को ही रिलीज होनी थी, लेकिन सैयारा के तूफान की वजह से मेकर्स ने रिलीज डेट आगे खिसका दी। 

Image: X
6/9

वहीं, धड़क 2 भी एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें जातिगत असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को भी उठाया जाएगा। ये एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। 
 

Image: youtube
Advertisement
7/9

बात सैयारा की करें तो अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म की आंधी अब तक पूरी तरह से थमी नहीं है। फिल्म को आए 2 हफ्ते होने को है। तब भी फिल्म अच्छी खासी-कमाई कर रही है।
 

Image: X
8/9

भारत में सैयारा 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम दूर रह गई। वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ के पार हो गया है। 
 

Image: X
Advertisement
9/9

दूसरी ओर एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। महज 4 करोड़ में बनी ये फिल्म अब तक 30 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है। मूवी 25 जुलाई को रिलीज हुई है। 
 

Image: Instagram

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 17:51 IST