अपडेटेड 20 November 2025 at 18:10 IST
Mastiii 4 को 'अश्लील' कहने वालों पर भड़के डायरेक्टर मिलाप जावेरी, बोले- उनका टेस्ट ही मैच नहीं होता
Mastiii 4 Director Milap Zaveri: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिगड़ी एक बार अपनी एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी के साथ लौट रही है। उनकी ‘मस्ती 4’ आ रही है जिसका निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सक्सेस के बाद अब मिलाप जावेरी एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ लेकर आ रहे हैं।
Image: instagram‘मस्ती 4’ से रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिगड़ी एक बार फिर वापसी कर रही है। ऐसे में कुछ लोग इसके ट्रेलर को ‘चीप और वल्गर’ बता रहे हैं।
Image: RepublicAdvertisement
अब मिलाप जावेरी ने द फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में ‘मस्ती 4’ को ‘अश्लील’ बताए जाने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनकी टारगेट ऑडियंस को ट्रेलर काफी पसंद आया है।
Image: instagramउन्होंने कहा कि ये जॉनर आरामकुर्सी पर बैठे आलोचकों, ट्रोल और उन लोगों के लिए नहीं है जो सिनेमा को सोशल साइंस प्रोजेक्ट मानते हैं। ये उनके लिए है जिन्हें मस्ती, ग्रैंड मस्ती, क्या कूल हैं हम पसंद है।
Image: instagramAdvertisement
मिलाप ने कहा कि “जिन्हें ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर पसंद नहीं आया, ये वो लोग हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी की पहली फिल्में भी पसंद नहीं आई थीं। वो हमारे टारगेट ऑडियंस नहीं हैं और ना हम उन्हें खुश करना चाहते”।
Image: instagramडायरेक्टर ने कहा- “इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि उस वर्ग के लोगों को यह आपत्तिजनक या अश्लील लगा। हमें हमेशा से इसकी उम्मीद थी। यह उनका टेस्ट है जो इस शैली से मेल नहीं खाता, जो ठीक है”।
Image: instagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 18:10 IST