अपडेटेड 21 November 2025 at 11:08 IST
'हर दिन नई चुनौती...', कैंसर ट्रीटमेंट के बीच रोने लगीं दीपिका कक्कड़, हॉस्पिटल में पत्नी को संभालते दिखे शोएब इब्राहिम
टीवी ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है। इसी बीच लगातार वह अपनी लाइफ के अपडेट्स को व्लॉग के जरिए शेयर कर रही हैं। हाल ही के व्लॉग में दीपिका पहली बार खुलकर टूटती हुई नजर आई हैं। हॉस्पिटल से लौटते समय वह इमोशनल हो गईं और शोएब इब्राहिम के साथ बैठकर बताया कि इलाज के दौरान कई छोटी-मोटी परेशानियां उन्हें कभी-कभी बेचैन कर देती हैं। इस व्लॉग में वह टूटती हुई नजर आईं।
लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका कक्कड़ अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स दिखाकर जैसे ही बाहर आईं, उनकी आंखों में आंसू आ गए, वह टूट गईं। उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा कि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब दिल भारी हो जाता है।
Image: Instagramदीपिका कहती हैं अपने वीडियो में आगे कहती हैं कि हर वक्त मैं इमोशनल नहीं रहती, लेकिन कुछ दिन ऐसे आते हैं जब डर अंदर से पकड़ लेता है कि सब ठीक हो पाएगा या नहीं।
Advertisement
शोएब इब्राहिम पूरे समय दीपिका का हाथ थामे हुए नजर आए। दोनों ने कहा कि डॉक्टरों की तरफ से सब नॉर्मल बताया गया है और रिपोर्ट्स बेहतर ही नजर आ रही हैं।
दीपिका बताती हैं कि कुछ दिन उन्हें उम्मीद से भर देते हैं, तो कुछ दिन मुश्किल रहते हैं। उनके लिए हर दिन एक नई चुनौती मिलती है और आगे बढ़ने का रास्ता यही है कि चलते रहो।
Image: instagramAdvertisement
दीपिका ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें समझाया है कि इलाज के दौरान अक्सर पेशेंट्स एंग्जाइटी के दौर से गुजरते हैं। दिल में जो डर बैठ गया है, वही कभी-कभी इमोशनल कर देता है।
Image: YT/Grabदीपिका ने आगे कहा कि उनका थायरॉइड ऊपर-नीचे हो रहा है, हार्मोनल इश्यूज होते हैं, स्किन इतनी ड्राई हो गई है कि हाथ फटने लगे हैं।
Advertisement
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों की सर्दियों की रूखी हवा ने उनकी स्किन और नाक को बहुत ड्राई कर दिया है। कान और गर्दन पर भी अजीब सा प्रेशर महसूस होता है।
Image: youtubeदीपिका कहती हैं कि यह सब देखने में छोटी परेशानियां लगती हैं, लेकिन रोज इनसे गुजरना थका देता है। लास्ट में वह कहती हैं कि अलहमदुलिल्लाह सब रिपोर्ट्स ठीक हैं। भरोसा बस ऊपर वाले पर, वही सब ठीक करेगा।
Image: YoutubePublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 11:08 IST