अपडेटेड 17 June 2025 at 12:16 IST
जब कैंसर का सुन खूब रोए थे दीपिका-शोएब, बोलीं- पति ने बच्चे की तरह रखा ख्याल, पैर तक दबाए
Dipika Kakar on Cancer: दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। 14 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद एक्ट्रेस घर लौट आई हैं, जिसके बाद उन्होंने दर्द बयां किया। दीपिका ने बताया कि कैंसर का पता चलने पर वो और शोएब बुरी तरह से टूट गए थे।
मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में दीपिका की लंबी सर्जरी हुई।
Image: Instagram, freepikAdvertisement
दीपिका ने घर लौटने के बाद यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्हें कैंसर का पता चला था तो वो और शोएब काफी रोए थे।
एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे आज भी वो दिन याद है और हमेशा रहेगा, कोकिलाबेन अस्पताल का वो कॉरिडोर याद रहेगा, जब हम डॉक्टर के पास गए थे। तब मेरा सिटी स्कैन दिखाना था और तबतक एएफपी की रिपोर्ट आ गई थी।”
Image: InstagramAdvertisement
दीपिका ने बताया कि शोएब को कैंसर के बारे में पता था, उन्होंने मुझे नहीं बताया। मैंने उनसे रिपोर्ट का रिजल्ट पूछा। उन्होंने मुझे देखा और कहा कि हां, उसमें गड़बड़ है।
Image: YT/Grabएक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने जब देखी तो उसने थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा गड़बड़ है। वो एक पल था जब उस कॉरिडोर में खड़े होकर, हम टूट गए थे। शोएब भी रोने लगे थे। मैं शोएब को गले लगाकर खूब रोई।
Advertisement
उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं पूरी तरह से टूट गई ती। मेरे दिमाग में बेटे रूहान (1 साल का बेटा) को लेकर क्या-क्या डर थे। मन में बहुत सारी चीजें आ रही थीं। गलत ख्याल ज्यादा आते हैं।
Image: instagramदीपिका ने बताया कि शोएब ने मुझे कसकर गले लगाकर हिम्मत दी कि फिक्र नहीं करो तुम ठीक हो जाओगी, जबकि वो खुद रो रहे थे। वो बहुत कम रोते हैं।
Image: InstagramAdvertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 12:09 IST