अपडेटेड 1 July 2025 at 11:25 IST
बवाल के बीच खूब नोट छाप रही दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3, पाकिस्तान में कर रही बंपर कमाई
Sardaar Ji 3 Box Office Collection: कंट्रोवर्सी के चलते दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं हुई। हालांकि ये विदेशों में खूब नोट छाप रही है। पाकिस्तान में तो 'सरदार जी 3' रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती नजर आ रही है।
दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को लेकर भारत में कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के फिल्म में होने की वजह से यह इंडिया में तो रिलीज नहीं हो पाई।
हालांकि हंगामे के बीच मेकर्स ने इसे ओवरसीज रिलीज करने का फैसला लिया। 27 जून को फिल्म ने भारत के बाहर रिलीज हुई।
Image: ScreengrabAdvertisement
रिलीज के बाद से ही दिलजीत की यह फिल्म कई देशों में छाई हुई है। खासतौर पर पाकिस्तान में 'सरदार जी 3' ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आ रही है।
अबतक फिल्म का 3 दिनों का कलेक्शन सामने आया है। तीन दिनों में 'सरदार जी 3' ने विदेशों में खूब नोट छापे और यह फिल्म हिट हो गई है।
Advertisement
सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 'सरदार जी 3' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 4.32 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म 6.71 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हुई।
वहीं, अब तीसरे दिन यानी रविवार के आंकड़े भी सामने आ गए है। दिलजीत की फिल्म ने डे 3 पर 7.07 करोड़ का कलेक्शन विदेशों में किया है।
Advertisement
इसके साथ ही 15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 3 दिनों में 18.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘सरदार जी 3’ ने अकेले पाकिस्तान में 3 दिनों में ही 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
Image: instagramइसके साथ ही 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में किसी भारतीय पंजाबी फिल्म के लिए सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड भी बना लिया है।
Advertisement
जहां दिलजीत की फिल्म पाकिस्तान और दूसरे देशों में नोट छाप रही है। भारत में फिल्म को लेकर बवाल थम नहीं रहा। जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ यह जबरदस्त विवादों में घिरी हुई है।
Image: Instagramफिल्म में हानिया आमिर के चलते भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा। दिलजीत और फिल्म के मेकर्स पर भारत में बैन लगाने से लेकर नागरिकता रद्द करने की मांग तक उठ रही है।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 11:25 IST