अपडेटेड 26 December 2025 at 23:11 IST
Dhurandhar के हिट होने पर रणवीर सिंह ने ताना मारने वालों को दिया करारा जवाब? वायरल पोस्ट का सच कर देगा हैरान
Ranveer Singh: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' की आंधी रोके नहीं रुक रही। फिल्म ने भारत में आराम से 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया और सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
फिल्म ‘धुरंधर’ की पूरी टीम इन दिनों सातवें आसमान पर है। इस बीच, इसके मेन लीड रणवीर सिंह का एक कथित पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो ताना मारने वालों को कथित तौर पर करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं।
Image: Xपोस्ट में लिखा है- असली जीत बॉक्स ऑफिस नहीं, बल्कि वो है जब वही लोग फिल्म की सक्सेस के बाद आपको सपोर्ट करने का दिखावा करते हैं जिन्होंने रिलीज से 2 दिन पहले आपके अनजाने व्यवहार के लिए आपकी आलोचना की।
Image: instagramAdvertisement
आगे #Dhurandhar #Kantaramimicry जैसे हैशटैग दिए गए हैं और लिखा है- ‘लेकिन फिलहाल, नजर और सब्र। रब राखा’। ऐसा कहा जा रहा था कि ये इंस्टा स्टोरी रणवीर सिंह ने लगाई है।
Image: instagramहालांकि, खबरों की माने तो ये एक फर्जी स्क्रीनशॉट है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। रणवीर सिंह ने असल में ऐसा कुछ पोस्ट किया ही नहीं है।
Image: XAdvertisement
बात करें ‘कांतारा’ विवाद की तो, रणवीर ने IFFI 2025 में ऋषभ शेट्टी की फिल्म की तारीफ करते हुए चावुंडी देवी वाले सीन की स्टेज पर नकल उतार दी थी जिसपर खूब बवाल हुआ। बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
Image: Xउसके बाद भड़के फैंस ने रणवीर और ‘धुरंधर’ को बायकॉट करने की मांग भी की थी। विवाद के बीच फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लेकर आई कि बाकी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तहस-नहस हो गए।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 23:11 IST