अपडेटेड 16 May 2025 at 07:16 IST

लाखों रुपये देकर... 35 साल की एक्ट्रेस ने लिए लिप फिलर्स? बड़े होठों का मजाक बनने पर तोड़ी चुप्पी

'द रॉयल्स' में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को उनके लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है। नेटिजंस ने इल्जाम लगाए हैं कि उन्होंने लिप फिलर्स लिए हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रॉयल्स' को लेकर काफी बज बना हुआ था जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। शो को दर्शकों के मिले-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। 
 

Image: Instagram
2/6

सीरीज में भूमि की परफॉर्मेंस से ज्यादा उनके लुक की चर्चा है। उनके लुक्स पर सवाल उठ रहे हैं। नेटिजंस ने उनके लिप्स के लिए उन्हें निशाने पर ले लिया है। 
 

Image: Instagram
Advertisement
3/6

लोगों का कहना है कि भूमि पेडनेकर ने लिप सर्जरी या फिर फिलर्स करवाए हैं जिसकी वजह से उनके होठ बड़े लग रहे हैं। 
 

Image: Instagram
4/6

मालूम हो कि भूमि पेडनेकर पर इससे पहले भी कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने का इल्जाम लग चुका है। उन्हें पहले भी बड़े होठों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ चुका है। 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

एक पुराने वायरल वीडियो में भूमि ने अपने बड़े होठों पर कहा था कि ये कब से बड़ी बात हो गई। लोग इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। आपको वैसे ही रहन चाहिए जैसे आप हैं। लोग तो कुछ भी कहते रहेंगे। 

Image: IANS
6/6

नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रॉयल्स' में भूमि पेडनेकर के अलावा, ईशान खट्टर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, विहान समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं।

Image: X

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 07:16 IST