अपडेटेड 2 January 2026 at 16:11 IST
Dhurandhar Tax Free: भारत में कहां टैक्स-फ्री हुई रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’? यहीं हुई है फिल्म की ज्यादातर शूटिंग
Dhurandhar tax-free in Ladakh: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैक्स-फ्री कर दिया गया है। फिल्म के ज्यादातर सीन्स लद्दाख की खूबसूरत वादियों और लोकेशन में ही शूट किए गए हैं।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है लेकिन आज भी इसकी चर्चा चारों ओर जोरों-शोरों से हो रही है। अब इसे लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है।
Image: instagramउपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने ऐलान किया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ‘धुरंधर’ को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। इसे बड़े पैमाने में लद्दाख में शूट किया गया जो उसके सिनेमैटिक लैंडस्केप को दर्शाता है।
Image: XAdvertisement
कविंदर ने आगे कहा कि “इससे फिल्ममेकर्स को सपोर्ट मिलेगा और ये लद्दाख को फिल्म शूटिंग और टूरिज्म के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभरने की कोशिशोंं को भी बल देगा”।
Image: Xबयान में आगे लिखा है कि “प्रशासन एक नई फिल्म नीति पर भी काम कर रहा है और लद्दाख में फिल्म प्रोडक्शन को पूरा सपोर्ट देगा”। ‘धुरंधर’ के टैक्स-फ्री होने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में और बढ़ोत्तरी आएगी।
Image: XAdvertisement
‘धुरंधर’ ने अबतक भारत में लगभग 739 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। इसका जादू दुनियाभर में फैला हुआ है। वर्ल्डवाइड फिल्म 1141.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 16:10 IST