अपडेटेड 30 November 2025 at 14:56 IST
रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के लिए तैयार है Dhurandhar? एडवांस बुकिंग में 24 घंटे के अंदर ही बेच डाले इतने टिकट
Dhurandhar Box Office Day 1 Advance Booking: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म अगले शुक्रवार (5 दिसंबर) को रिलीज होने वाली है जिसके लिए एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो गई है।
रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शक काफी बेताब हैं। टीजर से लेकर ट्रेलर और गानों तक, सभी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Image: instagramआदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और शुरुआती रुझान अच्छी गति का संकेत दे रहे हैं।
Image: instagramAdvertisement
कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो, सुबह 11:15 बजे तक ‘धुरंधर’ के लगभग 1,900 शो की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। अबतक फिल्म ने पहले दिन करीब 10,000 टिकट बेच डाले हैं।
Image: instagramबॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, ‘धुरंधर’ ने 24 घंटों के भीतर अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 34 लाख रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के डबल डिजिट में ओपनिंग करने की उम्मीद है।
Image: instagramAdvertisement
मुमकिन है कि ‘धुरंधर’ 2025 की प्री-सेल में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 3 बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो जाए। लिस्ट में ‘वॉर 2’ (21 करोड़), ‘छावा’ (13.85 करोड़), ‘सिकंदर’ (10.09 करोड़) जैसी मूवीज हैं।
Image: instagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 14:56 IST