अपडेटेड 18 January 2026 at 22:56 IST

Dhurandhar Box Office Collection: ‘धुरंधर’ ने 45वें दिन भी दिखाई ग्रोथ, प्रभास की ‘द राजा साब’ को ऐसे रौंद डाला

Dhurandhar Box Office Collection Day 45: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ की धुआंधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है। ये हालिया रिलीज फिल्मों को भी करारी शिकस्त दे रही है।

Follow :  
×

Share


1/5

आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर इतने दिनों में कई रिकॉर्ड बनाते देखा गया है। कमाल की बात ये है कि 45वें दिन भी कलेक्शन में ग्रोथ दिख रही है।

Image: instagram
2/5

अब Sacnilk ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के डे 45 के अर्ली ट्रेंड साझा कर दिए हैं जिनकी माने तो, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image: instagram
Advertisement
3/5

फिल्म ‘धुरंधर’ ने 45वें दिन कमाई में हल्की सी ग्रोथ दिखाई है। दरअसल, उसने डे 44 पर लगभग 3 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में सातवें संडे इसकी कमाई में थोड़ा सा उछाल देखा गया।

Image: instagram
4/5

‘धुरंधर’ का क्रेज कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये 10 दिन पहले रिलीज हुई प्रभास की ‘द राजा साब’ को भी मात दे रही है। तेलुगु फिल्म ने आज यानि 10वें दिन केवल 2.50 करोड़ कमाए। 

Image: X
Advertisement
5/5

ऐसे में ‘द राजा साब’ का डे 10 का कलेक्शन ‘धुरंधर’ के 45वें दिन के आंकड़े से भी पीछे रहा। अब ‘धुरंधर’ ने 45 दिनों के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 825.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 22:56 IST