अपडेटेड 30 December 2025 at 12:49 IST
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म Ikkis की स्पेशल स्क्रीनिंग, बॉलीवुड सितारों का लगा जमावड़ा; इमोशनल दिखे सनी देओल
Dharmendra Last Film Ikkis Screening: दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज को महज दो दिन से भी कम का समय बचा है। इससे पहले 29 दिसंबर को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा।
बॉलीवुड के कई नामी सितारे हाल ही में आयोजित हुई धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर पहली बार दिखाई देंगे।
Image: instagramअक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। अब उन पर हर किसी की नजरें अटकी हुई है।
Advertisement
स्पेशल स्क्रीनिंग में सुपरस्टार सलमान खान से लेकर सनी देओल-बॉबी देओल तक शामिल हुए। इन बड़ी बड़ी हस्तियों के अलावा फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद रही। लेकिन इस दौरान लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की कमी खली।
Image: @varinderchawlaसनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखाई दिए। जहां बॉबी अपनी पत्नी, बेटे और कजिन अभय देओल के साथ दिखे, तो वहीं सनी अकेले पहुंचे।
Advertisement
इस मौके पर सनी देओल इमोशनल नजर आए। वहीं सलमान खान भी भावुक दिखे। धर्मेंद्र को लेकर सलमान का लगाव जगजाहिर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग एक्टर के दोनों बेटों ने स्पॉन्सर की। अगस्तय की मां श्वेता नंदा भी इवेंट का हिस्सा बनीं। बेटे को पहली बार पर्दे पर देखने की खुशी उनके चेहरे पर झलकी।
Image: instagramAdvertisement
इस इवेंट में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने शिरकत कर चार चांद लगा दिए। हमेशा की तरह इस बार भी उनका लुक रॉयल रहा। उनकी खूबसूरती पर फैंस की निगाहें टिक गईं।
दिग्गज कलाकार रंजीत और जितेंद्र ने भी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देखी। जितेंद्र अकेले तो रंजीत अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए।
Advertisement
बता दें कि 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पहले ये 25 दिसंबर को दस्तक देने वाली थी। फिर इसे आगे बढ़ाकर नए साल की पहली तारीख को रिलीज करने का फैसला लिया गया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 12:49 IST