अपडेटेड 5 January 2026 at 21:32 IST
Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट से आईं भावुक कर देने वाली तस्वीरें, नम हुईं फैंस की आंखें
Ikkis: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ उनके फैंस के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनस याद बन चुकी है। यही वजह है कि रिलीज के बाद से ही लोग इस वॉर ड्रामा फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स का रुख कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट से कुछ बेहद खास और भावुक कर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैन्स खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पा रहे हैं।
फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट से सामने आई इन बिहाइंड द सीन तस्वीरों में धर्मेंद्र कभी अपने को-स्टार्स के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं, तो कभी सेट पर शांत बैठकर सब कुछ ध्यान से ऑब्जर्व करते दिख रहे हैं।
Image: instagramकुछ तस्वीरों में वह अपने काम को गंभीरता से समझते हुए दिखाई देते हैं, जो उनके प्रोफेशनलिज्म को बखूबी दर्शाता है। ये खूबसूरत पल फिल्म के फोटोग्राफर अवनी राय ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
Image: instagramAdvertisement
तस्वीरें सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स के जरिए अपने इमोशन्स जाहिर करने शुरू कर दीं। एक यूजर ने लिखा कि ये तस्वीरें फिल्म को और भी खास बना देती हैं। दूसरे ने इन्हें फिल्म की खूबसूरत यादें बताया।
Image: instagramकुछ तस्वीरों में धर्मेंद्र के हाथ में एक उर्दू में लिखी चिट्ठी भी नजर आई, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि यह चिट्ठी किसने लिखी और इसका फिल्म से क्या कनेक्शन है।
Image: instagramAdvertisement
बहुत कम लोगों ने सोचा था कि ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म साबित होगी। फैंस अभी उन्हें आने वाली दूसरी फिल्मों में देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
Image: instagramयह वॉर ड्रामा फिल्म अब उनकी लास्ट सिनेमा की याद के तौर पर देखी जा रही है। फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आए हैं, जिन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 70 लाख रुपये में साइन किया गया था।
Image: instagramAdvertisement
वहीं धर्मेंद्र की इस फिल्म के लिए लगभग 20 लाख रुपये की फीस थी। जयदीप अहलावत को 50 लाख रुपये मिले, जबकि लीड एक्ट्रेस सिमर भाटिया ने 5 लाख रुपये में फिल्म साइन की।
Image: instagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 21:32 IST