अपडेटेड 16 September 2025 at 22:34 IST

मैं सरसों के खेत में हूं और... धनश्री वर्मा ने देखा खूबसूरत सपना, ऐसा क्या कह दिया? घबरा गए पावर स्टार पवन सिंह

Dhanashree Verma: चहल के साथ तलाक के बाद धनश्री वर्मा पूरी तरह से टूट चुकी हैं। 'राइज एंड फॉल' शो में उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वो अकेले ही खुश हैं और दोबारा घर नहीं बसाना चाहती हैं।

Follow :  
×

Share


1/7

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 'राइज एंड फॉल' शो में वो अपने रिश्ते को लेकर कई सनसनीखेज खुलासा कर चुकी हैं। 
 

Image: instagram
2/7

धनश्री का एक और बयान चर्चा का विषय है, जिसमें वो अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में खुलकर बातचीत कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि भविष्य में वो शादी करेंगी तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया। 
 

Image: Instagram
Advertisement
3/7

चहल के साथ तलाक के बाद धनश्री वर्मा पूरी तरह से टूट चुकी हैं। 'राइज एंड फॉल' शो में उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वो अकेले ही खुश हैं और दोबारा घर नहीं बसाना चाहती हैं। 
 

Image: x
4/7

धनश्री ने कहा- मैंने बहुत अच्छा सपना देखा। मैंने देखा कि मैं सरसो के खेत में खड़ी हूं और बहुत खुश हूं। बहुत खूबसूरत नजारा था। इसके बाद नयनदीप ने पूछा कि अकेले ये किसी के साथ?
 

Image: Instagram/Chahal
Advertisement
5/7

इसपर धनश्री ने कहा- अब मुझे कोई नहीं चाहिए, मैं अकेले बहुत खुश हूं। मैंने रिलेशनशिप में बहुत कुछ सहा है, अब जिंदगीभर सिंगल ही रहना चाहती हूं।
 

Image: Instagram
6/7

धनश्री की दर्दभरी कहानी सुनकर पावर स्टार पवन सिंह से रहा नहीं गया और भोजपुरी एक्टर ने कहा- कहना आसान है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। लाइफ में कोई ना कोई तो चाहिए। 
 

Image: Instagram
Advertisement
7/7

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी। चार साल साथ रहने के बाद दोनों इसी साल अलग हो गए और तलाक लेने का फैसला किया। 

Image: instagram

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 22:00 IST