अपडेटेड 2 September 2025 at 12:48 IST
Yuzvendra Chahal संग तलाक के बाद दोबारा प्यार की तलाश में Dhanashree? कही ऐसी बात, फराह खान भी हुईं हैरान
Yuzvendra Chahal- Dhanashree: युजवेंद्र चहल से धनश्री वर्मा की राहें जुदा हो चुकी हैं। तलाक के बाद क्या अब धनश्री दोबारा प्यार की तलाश में हैं? इस पर उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देख फराह खान भी हैरान रह गईं।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया। 5 साल में ही दोनों की शादी टूट गई। हाल ही में चहल संग तलाक पर धनश्री ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी।
तलाक के बाद अब प्यार को दोबारा मौका देने पर धनश्री वर्मा ने ऐसा कुछ कहा, जिसे सुन लोग हैरान हो गए। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
हाल ही में फिल्म मेकर फराह खान ने अपने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें वो अपने कुक दिलीप संग धनश्री वर्मा के घर जाकर उनके सफर और तलाक को लेकर बातचीत करती हैं।
धनश्री ने फराह को घर का टूर कराया। उन्होंने घर में लगी खूबसूरत पेंटिंग्स दिखाई, जो धनश्री की नानी ने पार्किंसन रोग से पीड़ित होने के दौरान बनाई थीं।
Image: YoutubeAdvertisement
फराह ने इन पेंटिंग्स की खूब तारीफ की। इनमें एक लवबर्ड की भी पेटिंग की, जिसे देख फराह बोलीं, "ये मेरी फेवरेट है।" इस पर धनश्री मुस्कुराते हुए कहती हैं, "प्यार के पंछी... मैं भी मेनिफेस्ट कर रही हूं।"
ये सुन फराह खान हैरान हो जाती हैं और उनसे पूछती हैं, "फिर से? बहुत बहादुर हो तुम।" पहले भी धनश्री ने कहा है कि वो फिर से प्यार पाने के लिए तैयार हैं। तलाक के बाद भी उन्हें प्यार पर भरोसा है।
Advertisement
व्लॉग में धनश्री ने बताया कि उनके और युजवेंद्र चहल के बीच सब कुछ ठीक है। वहीं फराह ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्रोलिंग बहुत अच्छे से हैंडल की। इन पर ज्यादा ध्यान देना नहीं चाहिए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 12:45 IST