अपडेटेड 7 May 2025 at 15:03 IST

'सिंदूर हो गया अब ऑपरेशन सुहागरात...' पाकिस्तानी ने किया घटिया ट्वीट तो भड़कीं 'गोपी बहू', कहा- कलमा पढ़िए

Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक पाकिस्तानी को सबक सिखाया जो भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उल्टा-सीधा लिख रहा था।

Follow :  
×

Share


1/5

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना और एयरफोर्स ने आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई।

Image: Indian Army
2/5

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए जय हिंद लिखा है। साथ ही, उन्होंने एक पाकिस्तानी यूजर को भी जमकर लताड़ लगाई है जो भारतीय सेना की इस कार्रवाई से बौखलाया हुआ है।

Image: instagram
Advertisement
3/5

टीवी की ‘गोपी बहू’ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्वीट किया था जिसपर एक पाकिस्तानी तिलमिलाते हुए लिखता है- ‘सिंदूर तो हो गया, अब ऑपरेशन सुहागरात का इंतजार करो’।

Image: Devoleena Bhattacharjee/Instagram
4/5

इसके जवाब में देवोलीना ने लिखा- ‘फिलहाल सुहागरात के बारे में मत सोचिए मोमिन मिया, कलमा पढ़िए'। फिर वो पाकिस्तानी कुछ ऐसा लिख देता है जिसपर एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो गईं।

Image: Instagram
Advertisement
5/5

उसने लिखा- ‘हम तो कलमा पढ़ लेंगे, तुम पाकिस्तानियों के साथ हनीमून की तैयारी करो’। इसपर देवोलीना ने ऐसा जवाब दिया जिसे वो कभी भूलेगा नहीं। एक्ट्रेस ने लिखा- लगता है अम्मी जान से काफी ट्रेनिंग मिली है।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 15:03 IST