अपडेटेड 26 June 2025 at 21:43 IST
करोड़पति घराने में शादी फिर भी ठेले पर सब्जियां खरीदती दिखीं आरती सिंह, फैंस शॉक्ड, बोल- आप भी...आपके नौकर कहां हैं?
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी बिजनेसमैन दीपक चौहान से हुई। इसके बाद भी वो ठेले से सब्जियों की खरीदारी करती दिखीं।
1/6
गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह हाल ही में पति दीपक चौहान के साथ सब्जी खरीदती नजर आईं। गौर फरमाने वाली बात ये है कि वो ठेले पर मोलभाव करती दिखीं। Image: Instagram
2/6
गौरतलब है कि आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की है। कपल शादी के बाद राजी-खुशी से अपनी जिंदगी बिता रहा है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिये फैंस संग खुद से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। Image: Instagram
Advertisement
3/6
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मार्केट में ठेले पर सब्जियों की खरीदारी करती दिखाई दीं।वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'मेरा संडे। सब्जी खरीदना और बनाना मेरी थेरेपी है'
Image: Instagram4/6
उन्होंने लिखा, 'और हां, इसमें दीपक भी मेरा खु्शी-खुशी साथ देते हैं। क्योंकि घर हमारा है। और दोनों अगर साथ में कुछ घर का संभालते हैं तो प्यार बढ़ता है। क्या आप इससे सहमत हैं?' Image: Instagram
Advertisement
5/6
आरती और उनके पति को सब्जी खरीदते देख फैंस शॉक्ड हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप भी भाजी बाहर से लेती हो?' दूसरे ने लिखा, 'जमीन से जुड़ी हुई। ब्यूटीफुल कपल।' एक ने लिखा, ‘लोकल वेंडर की मदद करते हुए।’
Image: Instagram6/6
एक और यूजर ने पूछा, 'आप भी ठेले से सब्जी लेती हैं? आपके नौकर कहां गए? वहीं कई अन्य ने कहा कि उनके लिए भी सब्जी की खरीदारी करना थेरेपी है। कपल की सादगी पर भी लोग दिल हार बैठे।
Image: instagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 21:43 IST