अपडेटेड 14 May 2025 at 22:45 IST

भारत-पाक तनाव पर चुप्पी साधने वाले सितारों को बायकॉट करने की मांग, अब प्रीति जिंटा का भी क्यों फूटा गुस्सा?

Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने उन बॉलीवुड सितारों पर रिएक्ट किया है जो अबतक भारत-पाकिस्तान तनाव पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग उठ रही है।

Follow :  
×

Share


1/6

सोशल मीडिया पर उन फिल्मी सितारों को लेकर जबरदस्त रोष देखा जा रहा है जो पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शांत हैं। उन्हें बायकॉट करने की मांग उठने लगी है जिसपर प्रीति जिंटा ने रिएक्ट किया है।

Image: Instagram
2/6

प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर #pzchat सेशन किया जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने पूछा कि उनकी उन स्टार्स पर क्या राय है जो भारतीय सेना के सपोर्ट में आगे नहीं आए।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

इसके जवाब में प्रीति ने कहा कि ‘मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती क्योंकि लोग चीजों को अलग-अलग तरीके से समझते हैं। एक फौजी किड होने और आर्मी बैकग्राउंड से आने पर ये चीजें मेरे दिल के बहुत करीब हैं’।

Image: IANS
4/6

प्रीति ने लिखा- ‘मैं इसलिए इसे लेकर बहुत मुखर हूं क्योंकि मैंने जवानों की हिम्मत, पसीना, खून, आंसू करीब से देखे हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि फौजी से ज्यादा उनका परिवार मजबूत होता है’। 

Image: instagram
Advertisement
5/6

उन्होंने लिखा-उन मां को देखो जो अपने बेटों को देश के लिए कुर्बान कर देती हैं, पत्नियां जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी, बच्चे जिनके माता-पिता कभी उन्हें गाइड नहीं कर पाएंगे। 

Image: Instagram
6/6

प्रीति ने लिखा- ‘यह उनकी रियलिटी है जो किसी और की राय या कमेंट्स के बावजूद कभी नहीं बदलेगी इसलिए भगवान उन सभी को आशीर्वाद दे’।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 22:45 IST