अपडेटेड 22 August 2025 at 22:13 IST
Coolie vs War 2 Day 9: दोनों फिल्मों ने एक हफ्ते में ही तोड़ा दम, नौवें दिन के आंकड़े कर देंगे हैरान
Coolie vs War 2 Day 9 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस क्लैश में रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’, दोनों ही फिल्में धड़ाम से गिर पड़ीं। चलिए उनके नौवें दिन के आंकड़े जान लेते हैं।
रजनीकांत की ‘कुली’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस क्लैश में बाजी मार ली हो लेकिन बड़े पर्दे पर वो ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से ज्यादा आगे नहीं निकली है।
Image: instagramSacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, लोकेश कनगराज की ‘कुली’ ने डे 9 पर काफी कम कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में उसने 229.65 करोड़ रुपये कमाए थे।
Image: XAdvertisement
अब डे 9 पर ‘कुली’ ने अबतक 3.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जिसके बाद इसकी कुल कमाई 233.16 करोड़ रुपये हो चुकी है।
Image: instagramऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह क्रैश हो चुकी है। इसने डे 9 पर अबतक केवल 2.54 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Image: XAdvertisement
कियारा आडवाणी की फिल्म ने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब 9 दिनों के बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 206.79 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: Republic WorldPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 22:13 IST