अपडेटेड 23 August 2025 at 23:46 IST
Coolie vs War 2 Day 10: दूसरे शनिवार ‘कुली’ के कलेक्शन में दिखी डबल ग्रोथ, क्या हैं जूनियर एनटीआर की फिल्म के हाल?
Coolie vs War 2 Day 10 Box Office Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड शुरू हो चुका है। चलिए जानते हैं कि 10 दिनों के बाद कौन सी फिल्म आगे है।
ऋतिक रोशन अपनी सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल लेकर आए जिसे पहले पार्ट जैसा प्यार नहीं मिल रहा। ‘वॉर 2’ 10 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगी है।
Image: XSacnilk ने अब ‘वॉर 2’ के 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। नंबर कुछ खास नहीं हैं लेकिन दूसरे वीकेंड में थोड़ी सी ग्रोथ देखी जा रही है।
Image: RepublicAdvertisement
‘वॉर 2’ ने रिलीज के बाद दूसरे शनिवार यानि डे 10 पर लगभग 6.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब 10 दिनों के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 214.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: Xअब बात करें रजनीकांत की ‘कुली’ की तो इसने भी दूसरे शनिवार को ग्रोथ दिखाई है। Sacnilk द्वारा दिए गए अर्ली ट्रेंड की माने तो, एक्शन फिल्म ने 10वें दिन करीब 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Image: instagramAdvertisement
थलाइवा की फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। हालांकि, 10 दिनों के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन लगभग 245.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 23:46 IST