अपडेटेड 19 August 2025 at 16:57 IST

Coolie BO Records: पांच दिन में रजनीकांत ने ताबड़तोड़ बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर ही रच डाला इतिहास

Coolie BO Records: लोकेश कनगराज और रजनीकांत का कोलैबोरेशन ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। ऐसा शायद ही किसी फिल्म के साथ हुआ हो जहां नेगेटिव रिव्यू मिलने के बाद भी ये धमाकेदार कमाई कर रही हो।

Follow :  
×

Share


1/6

रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं और आज छठा दिन है। इन 5 दिनों में इसने ताबड़तोड़ कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।

Image: instagram
2/6

सबसे पहला रिकॉर्ड तो ‘कुली’ ने अपने ओपनिंग डे पर ही बना डाला। 65 करोड़ की ओपनिंग के साथ, थलाइवा ने अपनी फिल्म 2.0 की 60.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग को पछाड़ दिया है। ‘कुली’ उनकी सबसे बड़ी ओपनर बन गई।

Image: X
Advertisement
3/6

‘कुली’ इस साल की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। इसने अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को धूल चटा दी है जिसने 29.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। 

Image: X
4/6

भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी थलाइवा ने रिकॉर्ड बना डाला। दुनियाभर में 151 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली ‘कुली’ अब पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है। 

Image: X
Advertisement
5/6

‘कुली’ का दुनियाभर में जादू बरकरार है। ये दुनियाभर में 300 करोड़ तक पहुंचने वाली अबतक की सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है। इसने ऐसा थलापति विजय की ‘लियो’ को पछाड़कर किया है।

Image: Republic
6/6

‘कुली’ अब रजनीकांत की दुनियाभर में 400 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले, रजनीकांत की ‘2.0’ (668 करोड़) और ‘जेलर’ (605 करोड़) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 16:57 IST