अपडेटेड 6 March 2025 at 09:26 IST

केवल 20 दिनों में 480 करोड़ के करीब पहुंची विक्की कौशल की Chhaava, इस महीने इस चीज का उठाएगी फायदा

Chhaava Box Office Collection Day 20: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। केवल 20 दिनों में फिल्म 480 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।

Follow :  
×

Share


1/5

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है। फिल्म का कलेक्शन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। अब इसके डे 20 के नंबर आ चुके हैं।

Image: X
2/5

Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘छावा’ ने तीसरे बुधवार यानि 20वें दिन करीब 5.75 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

Image: X
Advertisement
3/5

अब 20 दिनों के बाद लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 477.65 करोड़ रुपये हो चुका है। कल ये 480 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।

Image: Republic
4/5

फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है जिनका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। वहीं मशहूर एक्टर अक्षय खन्ना को औरंगजेब के रोल में देखा जा सकता है।

Image: X
Advertisement
5/5

‘छावा’ को एक और फायदा यह है कि मार्च में कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही। होली पर सिर्फ जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ ही है। ‘छावा’ आने वाले दिनों में अपनी लगातार सोलो रिलीज का फायदा उठाना चाहेगी।

Image: Republic

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 09:26 IST