अपडेटेड 14 May 2025 at 11:42 IST
Cannes में उर्वशी की ड्रेस की जगह 'तोता' ले उड़ा सारा लाइमलाइट, कीमत जान लगेगा झटका, अतरंगी लुक के लिए हुईं ट्रोल
अपने बेबाक अंदाज और लुक्स को लेकर चर्चा बटोरने वालीं उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस कान फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक के लिए ट्रोल हो गई हैं।
78वें कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर उतरीं उर्वशी रौतेला का लुक सुर्खियों में है। अंतरंगी अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस जमकर ट्रोल हो रही हैं।
इस फैशन इवेंट के लिए उर्वशी ने डार्क ग्रीन कलर का ट्यूब गाउन कैरी किया जिस पर रंग-बिरंगी डिटेलिंग हो रखी थी। उनका मेकअप, ईयरिंग्स और टियारा भी उनके लुक को मैच कर रहा था।
Image: XAdvertisement
लेकिन, उर्वशी का लाउड मेकअप लोगों को कतई रास नहीं आया। डार्क कलरफुल आईमेकअप और हैवी लैशेज को देख वो नेटिजंस के निशाने पर आ गईं।
उर्वशी के पूरे लुक का हाइलाइट उनका तोते के आकार का क्रिस्टल क्लच रहा जिसके साथ वो पोज देती भी नजर आईं। इस क्लच की कीमत 4,67,803 रुपये बताई जा रही है।
Image: XAdvertisement
उर्वशी के स्टाइलिश और महंगे लुक-एक्सेसरी के बावजूद नेटिजंस ने उनकी खिल्ली उड़ाई। उन्होंने उर्वशी को ट्रोल करते हुए उनके लुक को ‘आउटडेटेड’ बताया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 11:42 IST