अपडेटेड 26 March 2025 at 14:44 IST
'मां नमाज में बहुत रोती हैं...' कैंसर पीड़ित हिना खान ने बताया घर में कैसा है माहौल, बोलीं- पापा होते तो सह नहीं पाते
Hina Khan: कैंसर पीड़ित हिना खान ने खुलासा किया कि कैसे उनकी मां अभी भी उनकी बीमारी को लेकर बहुत रोती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता का क्या रिएक्शन होता।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान का इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। उन्हें पिछले साल अपनी बीमारी का पता लगा था। अब उन्होंने बताया है कि उनके घर कैसा माहौल है।
Image: Instagramहिना खान ने पिंकविला से बातचीत में खुलासा किया कि उनकी मां अपना दुख और आंसू छुपाने की कोशिश करती हैं। वो अक्सर घर की बालकनी में जाकर रोने लगती हैं।
Image: InstagramAdvertisement
टीवी की अक्षरा ने कहा- “कभी कभी, वो मेरे सामने भी रोने लग जाती हैं। नमाज में बहुत रोती हैं”। हिना ने कहा कि इस पूरी जर्नी में उनकी मां ने उन्हें काफी हिम्मत और हौसला दिया है।
Image: @realhinakhan/instagramहिना ने आगे बताया कि अगर उनके दिवंगत पिता आज जिंदा होते तो ये सब कभी नहीं सह पाते। उनके मुताबिक, ‘उनके बसकी ही नहीं थी ये क्योंकि वो मुझे रानी की तरह ट्रीट करते थे’।
Image: InstagramAdvertisement
हिना ने आगे कहा- “मेरे पापा नहीं देख पाते। सवाल ही नहीं। मेरी मां और मैं अक्सर ये सोचते हैं कि क्या होता अगर वो होते तो। तो अच्छा है कि उन्होंने मुझे इस हालत में नहीं देखा”।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 14:44 IST