अपडेटेड 10 January 2026 at 14:49 IST
Border 2: सनी देओल के साथ पहले ही सीन में क्यों घबरा गए थे वरुण धवन? अब किया खुलासा, बोले- मेरे अंदर का बच्चा…
Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बीच, वरुण धवन ने पहली बार सनी देओल के साथ काम करने का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का लॉन्च इवेंट हुआ था जिसमें वरुण ने शूटिंग से जुड़ा एक रोचक किस्सा साझा किया।
Image: instagramइवेंट में वरुण धवन ने सनी देओल के पैर छुए और उन्हें साथ में काम करने के लिए धन्यवाद दिया। वरुण ने कहा कि सनी देओल के साथ काम करना उनके लिए वाकई काफी बड़ी बात है। वो उनके बचपन के हीरो हैं।
Image: instagramAdvertisement
वरुण ने खुलासा किया कि कैसे सनी अपने पार्ट की शूटिंग से 4 दिन पहले ही सेट पर आने लग गए थे। वो बिना कुछ बोले कुर्सी पर बैठ जाते और शूटिंग देखते। इससे वरुण कंफर्टेबल हो गए थे।
Image: instagramजब वरुण का सनी के साथ पहला सीन था, तब गदर स्टार ने उनके किरदार का नाम 'होशियार' कहकर पुकारा। ये सुनकर धवन घबरा गए और डायरेक्टर से जाकर कहते हैं कि ‘ये बिल्कुल सनी देओल की तरह कह रहे हैं’।
Image: instagramAdvertisement
तब डायरेक्टर अनुराग सिंह ने वरुण से कहा कि ‘भाई, ये सनी देओल ही हैं तो वैसा ही करेंगे’। वरुण ने कहा कि उन्हें खुद को पिंच करके याद दिलाना पड़ा कि वो अपने बचपन के हीरो के साथ काम कर रहे हैं।
Image: instagramवरुण ने आगे कहा कि उन्होंने ‘बॉर्डर' बचपन में कई बार देखी है। ऐसे में सनी देओल के साथ काम करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। उनके अंदर का बच्चा उस दिन बहुत खुश हुआ था।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 14:49 IST