अपडेटेड 14 December 2025 at 14:43 IST

म्यूजियम, वॉर-जोन सेट… विजय दिवस पर रिलीज होगा Border 2 का टीजर, खास होगा लॉन्च इवेंट, पूरी कास्ट संग दिखेंगे सनी देओल

Border 2 Teaser: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की वॉर-ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। मेकर्स इसे एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च करने वाले हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शक काफी बेताब हैं। मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म का टीजर 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर रिलीज होने वाला है।

Image: X
2/6

विजय दिवस पर रिलीज करते हुए मेकर्स भारतीय सेना के शहीदों को ट्रिब्यूट देने वाले हैं। सनी देओल की पूरी फौज, यानि ‘बॉर्डर 2’ की पूरी स्टार कास्ट इस मौके पर मौजूद रहेगी।

Image: X
Advertisement
3/6

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, मुंबई में होने वाले टीजर लॉन्च इवेंट को किसी वॉर-जोन सेट की तरह डिजाइन किया जाएगा। आपको लगेगा जैसे आप युद्ध के मैदान में आ गए हो।

Image: X
4/6

बंकरों से लेकर मिलिट्री स्टाइल के लेआउट तक, सेट के जरिए मेकर्स दर्शकों को ‘बॉर्डर 2’ की दुनिया में ले जाने वाले हैं। मेकर्स फिल्म में यूज किए गए असली सामानों को दिखाने के लिए लाइव म्यूजियम बनाएंगे।

Image: X
Advertisement
5/6

कॉस्ट्यूम, मिलिट्री का सामान और शूटिंग से जुड़े अन्य प्रोप इस म्यूजियम में देखने के लिए रखे जाएंगे। इससे दर्शकों को देखने का मौका मिलेगा कि फिल्म की शूटिंग में कितनी मेहनत लगी थी।

Image: X
6/6

‘बॉर्डर 2’ के टीजर को एक साथ कई शहरों में दिखाया जाएगा। शाम को मुंबई में आयोजित इवेंट में स्कूल के बच्चे एक स्पेशल देशभक्तिपूर्ण परफॉर्मेंस देंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 14:43 IST