अपडेटेड 30 August 2025 at 10:43 IST
'3-3 दिन सिर्फ पानी पिया और... ', Bigg Boss 19 फेम अशनूर कौर को डार्क कलर पहनने से क्यों लगता है डर? कहा- सेट पर ही हो गई थी बेहोश
Bigg Boss 19: टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने हाल ही में अपनी बॉडी इमेज को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वजन घटाने के लिए कभी-कभी वो तीन-तीन दिनों तक सिर्फ पानी और सलाद पर जिंदा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की डाइटिंग की वजह से वह सेट पर बेहोश तक हुई हैं। अशनूर ने यह भी शेयर किया कि उन्हें डार्क कलर के कपड़े पहनने से भी डर लगता है क्योंकि खुद में वह कॉन्फिडेंट नहीं महसूस करती हैं।
अशनूर ने 'बिग बॉस 19' में अपने बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने वजन कम करने की कोशिश में कई बार तीन-तीन दिनों तक सिर्फ पानी और सलाद ही खाया है।
Image: Instagramइस तरह की खतरनाक डाइटिंग की वजह से उनकी हेल्थ पर काफी असर पड़ा। एक बार वह शूटिंग सेट पर बेहोश भी हो गईं थीं।
Image: InstagramAdvertisement
अशनूर ने बताया कि उन्हें अपनी बॉडी को लेकर हमेशा से अनसेफ फील हुआ है। वह अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर पाती हैं।
Image: Instagramएक्ट्रेस ने बताया कि वह डार्क कलर के कपड़े भी पहनने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें कॉन्फिडेंस नहीं आता है।
Image: InstagramAdvertisement
उन्होंने बताया कि जब उनके पास ऐब्स थे तब भी उन्हें अपना लुक बढ़िया नहीं लगता था और वह खुद से खुश नहीं थीं।
Image: Instagramएक्ट्रेस मानती हैं कि परफेक्ट दिखने का सोशल प्रेशर ही इस तरह के अनसेफ फीलिंग्स और खतरनाक डाइटिंग की तरफ धकेलता है।
Image: InstagramAdvertisement
अब अशनूर द्वारा किए गए इन खुलासों से सोशल मीडिया पर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं। इसके साथ उन्हें हिम्मत और प्यार दे रहे हैं।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 10:43 IST