अपडेटेड 29 May 2025 at 13:37 IST
भूमि पेडनेकर ने गर्मा-गर्म चाय के साथ उठाया बन मस्का का लुत्फ, शेयर की PHOTOS
भूमि पेडनेकर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो मानसून का अनोखे अंदाज में मजा लेती नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
1/5
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो चाय के साथ बन मस्का का लुत्फ उठाती दिख रही हैं।
Image: Instagram2/5
भूमि ने सेट से तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो चाय और बन मस्का का मजा लेते दिख रही हैं। उन्होंने मानसून के मौसम में बन मस्का और चाय के कॉम्बिनेशन को अल्टीमेट बताया। Image: Instagram
Advertisement
3/5
चाय की चुस्की के साथ बन मस्का का आनंद लेते हुए भूमि ने लिखा, 'बन मस्का और चाय से मुझे नशा हो जाता है। मानसून, सेट, फिल्मांकन, भूमि पेडनेकर और चाय।' Image: Instagram
4/5
भूमि की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने बन मस्का और चाय को हर किसी का फेवरेट ब्रेकफास्ट बताया। साथ ही लोगों ने तस्वीरों पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
Image: InstagramAdvertisement
5/5
बता दें कि भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को लेकर चर्चा में हैं जो 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 13:37 IST