अपडेटेड 7 February 2025 at 10:25 IST

बोल्‍ड ड्रेस, खुले बाल...भोजपुरी इंडस्‍ट्री की उर्फी जावेद हैं नेहा मलिक, रेड वाइन कपड़ों में ढाया कहर- PHOTOS

Bhojpuri Actress Neha Malik: भोजपुरी सिनेमा की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार नेहा मलिक की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

नेहा मलिक को अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों की वजह से भोजपुरी सिनेमा की 'उर्फी जावेद' भी कहा जाता है। उनका सोशल मीडिया हैंडल उनकी हॉट और सिजलिंग तस्वीरों से भरा पड़ा है।

Image: @nehamalik335
2/5

नेहा मलिक अक्सर रिवीलिंग ड्रेस में अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। उन्होंने रेड वाइन कलर की वेलवेट ड्रेस पहनी है जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था।

Image: @nehamalik335
Advertisement
3/5

नेहा मलिक ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक साथ एक आउटफिट के साथ दिन में जलवा बिखेरो’।

Image: @nehamalik335
4/5

नेहा को खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी गाने 'तेरे मेरे दरमियान' के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2016 में भोजपुरी फिल्म 'भनवानी का जाल' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और देखते ही देखते पॉपुलर हो गईं। 

Image: @nehamalik335
Advertisement
5/5

नेहा ने पंजाबी और भोजपुरी के कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उन्हें ‘धूप में ना चल’, ‘ठुमका’, ‘लूट के ना आना’, ‘इश्क करके’, ‘मेरी वाली सरदारनी’, ‘एटीएम दी मशीन’ जैसे गानों से पहचान मिली थी। 

Image: @nehamalik335

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 10:25 IST