अपडेटेड 7 July 2025 at 14:52 IST
Monalisa: 'बेपनाह प्यार है आजा...', वायरल गर्ल मोनालिसा की रील ने मचाई सनसनी, बॉलीवुड हीरोइन को दे रही टक्कर
मोनालिसा ने हाल ही में एक रील शेयर की है जिसमें वो 'बेपनाह प्यार है आजा, तेरा इंतजार है आजा।' पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं।
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर वायरल हुई मोनालिसा अब स्टार बन चुकी हैं। उनके पहले म्यूजिक वीडियो 'सादगी' को लोगों का खूब प्यार मिला।
मोनालिसा अपनी पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वो एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। इंस्टा पर वो कई रील्स शेयर करती रहती हैं जिसमें उनकी एक्टिंग की झलक देखने को मिलती है।
Image: InstagramAdvertisement
मोनालिसा ने अपने इंस्टा पर नया रील शेयर किया है जिसमें वो फिल्म 'कृष्णा कॉटेज' के गाने 'बेपनाह प्यार है आजा, तेरा इंतजार है आजा।' पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं।
इसमें मोनालिसा लिपसिंक के साथ-साथ गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं। मोनालिसा सूट में सटल मेकअप किए और मिनिमल ज्वैलरी पहने बेहद सुंदर दिख रही है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Advertisement
गौरतलब है कि मोनालिसा अब स्टार बन गई हैं। ऐसे में उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं। अब मोनालिसा का ट्रांसफॉर्मेंशन भी लोगों का ध्यान खूब खींचता है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 14:52 IST