अपडेटेड 19 May 2025 at 17:37 IST

कमल हासन के किसिंग सीन पर बवाल, बॉलीवुड में भी खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग इंटिमेट सीन्स दे चुके हैं ये कलाकार

कमल हासन ने 70 की उम्र में फिल्म 'थग लाइफ' में खुद से आधी उम्र की हीरोइन के साथ किसिंग सीन दिया है जिसपर बवाल मच रहा। उनसे पहले बॉलीवुड में भी कई स्टार्स ऐसे सीन देकर सनसनी मचा चुके हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

अनिल कपूर भी फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ में 22 साल छोटी अंजना सुखानी संग किसिंग सीन दे चुके हैं। अंजना ने सालों बाद खुलासा किया कि कैसे डायरेक्टर ने एंड टाइम पर उन्हें इस सीन के बारे में बताया था।

Image: X
2/5

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘टीकू वेड्स शेरू’ मूवी तो आपको याद ही होगी जिसमें एक किसिंग सीन पर जमकर बवाल मच गया था। ये सीन उन्होंने खुद से 28 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर संग दिया था।

Image: X
Advertisement
3/5

अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने पहली बार बड़े पर्दे पर किसिंग सीन 2005 में आई फिल्म 'ब्लैक' में दिया था। उन्होंने खुद से 36 साल छोटी रानी मुखर्जी को ऑनस्क्रीन किस किया था।

Image: X
4/5

नसीरुद्दीन शाह ने भी 60 की उम्र में फिल्म ‘बेगम जान’ में एक बेहद बोल्ड सीन दिया था। उन्होंने खुद से 42 साल छोटी एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती संग इंटीमेट सीन शूट कर हंगामा मचा दिया था। 

Image: X
Advertisement
5/5

अजय देवगन ने 2016 में आई फिल्म ‘शिवाय’ में अपनी नो-किसिंग पॉलिसी को तोड़ते हुए खुद से 20 साल छोटी विदेशी एक्ट्रेस एरिका कार संग किसिंग सीन दिया था। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 17:37 IST