अपडेटेड 11 June 2025 at 17:22 IST

'अपनी जिंदगी की सबसे आसान हां...', बालिका वधू की 'आनंदी' ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, छाईं तस्वीरें

Avika Gor Engagement: बालिका वधू में 'आनंदी' का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई कर ली हैं, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की। फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

बॉलीवुड वधु फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने फैंस संग गुड न्यूज शेयर की। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई कर ली। 

Image: Instagram
2/6

अविका ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो खूब तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही अपने होने वाले पति पर प्यार लुटाते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। 

Image: Instagram
Advertisement
3/6

अविका ने लिखा, "उसने पूछा.. मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपने जीवन की सबसे आसान हां चिल्लाई! मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं - बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, मस्कारा लगाना और सब कुछ।"
 

Image: Instagram
4/6

उन्होंने आगे लिखा, "वो तर्कशील, शांत और किसी भी हालात में फर्स्ट ऐड किट साथ लेकर चलता हैं। मैं नाटक करती हूं। वो इसे मैनेज करता है। और किसी तरह, हम बस... फिट हो गए।"
 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

एक्ट्रेस ने लिखा, "जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हीरोइन ने काम करना शुरू किया- हवा में हाथ, आंखों में आंसू और दिमाग में जीरो नेटवर्क। सच्चा प्यार? यह हमेशा सही नहीं हो सकता है। लेकिन, यह जादुई है।" 

Image: Instagram
6/6

अविका ने साल 2020 में बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब दोनों ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है। फैंस कपल को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।  

Image: Instagram

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 17:22 IST