अपडेटेड 25 September 2025 at 22:02 IST

Harshali Malhotra Photoshoot: Bajrangi Bhaijaan की Munni सालों बाद दिखती हैं कुछ ऐसी, अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को भला कौन भूल सकता है? इस फिल्म में सलमान खान के साथ नन्हीं बच्ची मुन्‍नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने सबका दिल जीत लिया था। बिना डायलॉग बोले अपनी मासूमियत और एक्सप्रेशन से हर्षाली ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। अब सालों बाद जब मुन्‍नी की नई तस्वीरें सामने आईं तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। कभी मासूम और प्यारी सी दिखने वाली हर्षाली अब काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

हर्षाली मल्होत्रा अब टीनएज में पहुंच चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। अपने मासूम चेहरे और खूबसूरत नैन-नक्श से हर्षाली फैंस के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं। 

Image: Instagram
2/6

सादगी और मासूमियत से लोगों को दीवाना बनाने वाली मुन्‍नी ग्लैमरस लुक और अदाओं से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। शॉर्ट वेस्टर्न ड्रेस में उनके नए लुक्स देख लोग कमेंट्स में लिखते हैं-“ये वही मुन्‍नी है?”

Image: Instagram
Advertisement
3/6

‘बजरंगी भाईजान’ के बाद हर्षाली ने कुछ टीवी शोज और विज्ञापनों में काम किया, लेकिन फिर वह पढ़ाई पर ध्यान देने लगीं। 
मासूम सी मुन्‍नी अब बड़ी होकर एकदम डिवा जैसी नजर आती हैं।  

Image: Instagram
4/6

इंस्टाग्राम पर हर्षाली की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। वह अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब जब उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं, तो फैंस उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद जता रहे हैं।

Image: Instagram
Advertisement
5/6

मुन्नी ने अपनी कातिलाना अदाओं और स्टाइलिश तस्वीरों को देखकर फैंस कह रहे हैं – “हर्षाली अब बॉलीवुड की अगली स्टार बन सकती हैं।”

Image: Instagram
6/6

इसके अलावा हर्षाली अपने हॉलिडे ट्रिप्स की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आजकल खूब शेयर करती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी प्यारी स्माइल फैंस को काफी पसंद आ रही है।

Image: Instagram

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 22:02 IST