अपडेटेड 9 September 2025 at 23:33 IST
Baaghi 4 Vs The Bengal Files Day 5: बॉक्स ऑफिस रेस में कौन निकला आगे? इस कंट्रोवर्शियल फिल्म की कमाई में आया उछाल
Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर इस समय टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि पांचवें दिन किस फिल्म ने बाजी मारी।
बॉक्स ऑफिस क्लैश में टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हालांकि, डे 5 के नंबर देखें तो ग्रोथ ‘द बंगाल फाइल्स’ के कलेक्शन में देखने के लिए मिल रही है।
Image: Republic Worldटाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ‘बागी 4’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रही है। मंडे टेस्ट में इसने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Image: instagramAdvertisement
अब Sacnilk ने इसके पहले मंगलवार यानि पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। इनकी माने तो, डे 5 पर ‘बागी 4’ के नंबर गिर गए हैं।
Image: Xअर्ली ट्रेंड के हिसाब से, ‘बागी 4’ ने डे 5 पर अबतक केवल चार करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में पांच दिनों के बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: RepublicAdvertisement
अब बात करते हैं अनुपम खेर और पल्लवी जोशी के पॉलिटिकल ड्रामा ‘द बंगाल फाइल्स’ की जिसने पांचवें दिन हल्की सी ग्रोथ दिखाई है।
Image: IMDb‘द बंगाल फाइल्स’ ने डे 4 पर 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड में दिख रहा है कि डे 5 पर फिल्म ने थोड़ी सी ग्रोथ दिखाते हुए 1.29 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Image: instagramAdvertisement
अब पांच दिनों के बाद ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 9.19 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है। फिल्म रिलीज से पहले से ही विवादों में छाई हुई थी। पश्चिम बंगाल में फिल्म पर अनऑफिशियल बैन देखा जा रहा है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 23:33 IST