अपडेटेड 22 August 2025 at 14:08 IST
'ईशा रोमांटिक गर्लफ्रेंड...', रिश्ते पर अविनाश मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया पूरा सच
अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह संग अपनी बॉन्डिंग पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पूरा सच खुद बताया है।
'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा का नाम काफी समय से ईशा सिंह के साथ जुड़ रहा था। इस रियलिटी शो में दोनों की अटूट दोस्ती देखने को मिली थी।
अब एक इंटरव्यू में अविनाश ने ईशा संग अपनी बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा, 'हम लोग बहुत अच्छे दोस्त है। अभी हम काम पर फोकस कर रहे हैं।'
Advertisement
एक्टर से पूछा गया कि तुम्हारा और ईशा का क्या चल रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बहुत बढ़िया दोस्ती चल रही है। हम रिलेशनशिप में नहीं हैं। हम लोग बहुत अच्छे दोस्त है।'
उन्होंने कहा, 'अभी एक फेज है जहां पर हमें पता है कि काम करना ज्यादा जरूरी है। करियर पर फोकस करना बेहद जरूरी है। ईशा से दिन में 1-2 बार बात होती है। कभी व्हाट्सएप पर भी बात हो जाती है।'
Advertisement
जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि ईशा रोमांटिक गर्लफ्रेंड नहीं है? इसका जवाब अविनाश मिश्रा ने ना में दिया। रिलेशनशिप वर्कआउट नहीं किया तो... इसका डर है? जवाब में एक्टर ने कहा कि ये कोई कारण है ही नहीं।
अविनाश ने कहा, ‘बहुत सिंपल फैक्ट है कि अगर होता तो हम बिग बॉस के बाद बता देते। जरूरी नहीं है कि हम पर प्रेशर आ रहा है तो हम कोई फैसला सुना ही दें। फिलहाल काम पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि वही मांग है।’
Image: InstagramAdvertisement
बता दें कि 'बिग बॉस 18' में अविनाश और ईशा के बीच नजदीकियां देखी गई थी। दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 14:08 IST