अपडेटेड 24 September 2025 at 10:18 IST
'बालिका वधू' की छोटी आनंदी पर चढ़ा हल्दी का रंग, अविका-मिलिंद की सेरेमनी में मचा धमाल, इस दिन TV पर होगी शादी
Avika Gor- Milind Chandwani Wedding: मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर जल्द दुल्हनिया बनने के लिए तैयार हैं। वो मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग नेशनल TV पर शादी रचाएंगी। दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। हल्दी सेरेमनी की कुछ झलकियां सामने आई हैं।
‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अविका गौर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वो अपने मंगेतर संग नेशनल टेलीविजन पर शादी करेंगी।
Image: Instagram‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी होगी। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी कुछ झलकियां भी सामने आई हैं।
Image: InstagramAdvertisement
23 सितंबर को 'पति, पत्नी और पंगा' शो में अविका और मिलिंद की हल्दी और संगीत सेरेमनी रखी गई। इसमें कई सितारे जमकर धमाल मचाते नजर आए। एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा भी इसका हिस्सा बने।
अविका और मिलिंद हल्दी के रंगे में रंगे नजर आए। जहां मिलिंद चांदवानी के हल्दी लगाते हुए लड़कों ने उनके कपड़े ही फाड़ डाले।
Advertisement
शो में लड़कियां अविका गौर पर फूल बरसाती नजर आईं। अविका और मिलिंद के परिवारवाले भी इस जश्न का हिस्सा बने। इससे दोनों की खुशियां दोगुनी हो गई।
इसके अलावा अविका और मिलिंद की संगीत सेरेमनी में भी हर किसी ने खूब मस्ती की। अविका खुद जमकर डांस करती नजर आईं। दोनों की हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा गई हैं।
Advertisement
अविका ने इससे पहले अपनी शादी के आलीशान कार्ड की झलक भी दिखाई थी। एक प्रोमो सामने आया, जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी में राधे मां को इनवाइट करते हुए कार्ड दिखाती नजर आईं।
इस दौरान अविका काफी इमोशनल भी हो गईं। वो कहती हैं, "कलर्स से मेरे रिश्ता बहुत पुराना है।" फिर मिलिंद ने कहा, "रील लाइफ में वधू ये कलर्स पर बनी थीं। रियल लाइफ में मेरे भी वधू यही पर बनेंगी।"
Advertisement
अविका कहती हैं, "यही मंडप लगेगा और यहीं होगी पूरी दुनिया के सामने हमारी शादी ।" 30 सितंबर को अविका-मिलिंद की शादी होगी। ये स्पेशल 10 और 11 अक्टूबर को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा।
Image: Avika Gor/Instagramअविका और मिलिंद की शादी में खूब धमाल मचेगा। सिंगर नेहा कक्कड़ भी स्पेशल एपिसोड में अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरेंगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 September 2025 at 10:18 IST