अपडेटेड 22 July 2025 at 14:57 IST
पहले बाहों में उठाकर दिया रोमांटिक पोज, फिर बोले ‘मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा’, एली अवराम को क्यों डेट नहीं करेंगे आशीष चंचलानी?
Ashish Chanchlani-Elli AvrRam: आशीष चंचलानी और एली अवराम के रिलेशनशिप रूमर्स एक पब्लिसिटी स्टंट निकला। उनका गाना 'चंदनिया' रिलीज हो चुका है जिसके बाद पता चला कि दोनों असल में डेट नहीं कर रहे।
आशीष चंचलानी और एली अवराम ने कुछ दिनों पहले एक रोमांटिक फोटो से सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया था। इस फोटो में आशीष ने एली को अपनी गोद में उठाया हुआ था और कैप्शन दिया था- फाइनली।
Image: Instagramइस फोटो के बाद से ही आशीष चंचलानी और एली अवराम के डेटिंग रूमर्स आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलने लगे। हालांकि, बाद में जब उनका गाना आया तो ये अफवाहें शांत हुईं।
Image: XAdvertisement
अब यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने मजाकिया अंदाज में बताया है कि वो एली अवराम को कभी डेट नहीं करेंगे। दरअसल, सॉन्ग रिलीज के बाद आशीष और एली इंस्टा लाइव पर आए थे।
Image: instagramआशीष और एली डेट नहीं कर रहे और इस पीआर स्टंट के लिए दोनों ने फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि ये अफवाहें इतने बड़े पैमाने पर फैल जाएंगी।
Image: instagramAdvertisement
आशीष ने गाने को मिले प्यार के लिए फैंस को धन्यवाद कहा। एली ने लोगों को बधाई देने के लिए भी आभार जताया। यूट्यूबर ने कहा कि एली के पैरेंट्स को सच पता था लेकिन बहुत लोगों ने बधाई दी।
Image: Ashish Chanchlaniएक्ट्रेस एली अवराम ने खुलासा किया कि उन्होंने पूरी सिचुएशन को कैसे संभाला। उनके मुताबिक, ‘मुझे पता नहीं था कि क्या बोलूं लेकिन अच्छा जरूर लगा। इससे पता चला कि हमारे कितने चाहनेवाले हैं’।
Image: instagramAdvertisement
आशीष ने कहा कि ‘हम डेट नहीं कर रहे। मैं कभी इस इंसान को डेट नहीं कर सकता। मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है’। एली ने बताया कि फाइनली कैप्शन का मतलब गाने से था लेकिन लोगों ने कुछ और समझ लिया।
Image: Instagramआशीष ने कहा कि मीडिया ने उठाया तो ये बड़ा हो गया। मैंने पहले सोचा कि प्रैंक करते हैं क्योंकि मेरे फॉलोअर्स को मेरे जोक्स की आदत है। हमें पता नहीं था कि ये इतना बढ़ जाएगा। इसे समझने में दो दिन लग गए।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 14:57 IST