अपडेटेड 5 October 2024 at 11:05 IST
इस मशहूर एक्ट्रेस ने भी झेला कास्टिंग काउच का दर्द, बोलीं- उसने अकेले में बुलाया और गंदी-गंदी...
Asha Negi: ‘पवित्र रिश्ता’ में पूर्वी के किरदार से लोगों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस आशा नेगी ने हाल ही में अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को लेकर बात की।
1/5
आशा ने हॉटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में बताया कि जब वो टीवी इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही थीं, तब वो एक कॉर्डिनेटर से मिलीं। उसने आशा को समझाने की कोशिश की कि कास्टिंग काउच आम बात है।
Image: instagram
2/5
आशा ने बताया कि कॉर्डिनेटर उन्हें रिझाने और ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था। उसने कहा कि अगर हीरोइन बनना है तो ये सब करना ही होगा। ऐसे ही आप आगे बढ़ोगे।
Image: Bollywood Hungama
Advertisement
3/5
आशा नेगी ने कहा कि ये बातें सुनकर वो अंदर से नर्वस हो गई थीं। फिर भी उन्होंने अपना डर चेहरे पर झलकने नहीं दिया और साफ साफ उस कॉर्डिनेटर को मना कर दिया।
Image: instagram
4/5
आशा ने आगे खुलासा किया कि उनके मना करने पर कॉर्डिनेटर वहां से चला गया और उन्हें लगा कि अब उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने का सपना छोड़ना पड़ेगा। Image: instagram
Advertisement
5/5
हालांकि, जब आशा ने ये सारी बातें अपने एक दोस्त के साथ शेयर की तो उसने इसे एक आम बात समझकर जाने दिया। तब आशा में कॉन्फिडेंस आया और उन्होंने फैसला कर लिया कि वो किसी से नहीं डरेंगी। Image: instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 October 2024 at 11:05 IST