अपडेटेड 14 August 2025 at 08:35 IST
Armaan Malik ने की चार-चार शादियां? कोर्ट ने भेजा यूट्यूबर को समन, पायल-कृतिका को भी पेश होने को कहा
Youtuber Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी शादियों की वजह से वो मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। यूट्यूबर पर 4 शादियों का आरोप लगा है। कोर्ट ने अरमान और उनकी पत्नियों को पेशी के लिए बुलाया है।
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 3 फेम अरमान मलिक फिर अपनी शादियों को लेकर सुर्खियों में है। इस बार वो अपनी शादियों की वजह से मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं।
पटियाला कोर्ट ने अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को समन जारी कर 2 सितंबर को पेश होने को कहा है। उन पर 2 नहीं बल्कि चार शादियों का आरोप लगा है।
Advertisement
अरमान और उनकी पत्नियों को ये समन दविंदर राजपूत नाम के शख्स की दायर याचिका पर जारी हुआ। याचिका में अरमान पर चार शादियां करने का आरोप लगाया गया और इसे हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन बताया।
याचिका में कहा गया कि एक्ट में हिंदू धर्म को मानने वाले व्यक्ति को एक समय पर एक शादी करने की ही इजाजत है।
Advertisement
इसके अलावा अरमान और पायल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया है। पायल बीते दिनों मां काली का रूप धारण किए नजर आई थीं, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ।
याचिकाकर्ता ने कहा कि पायल के ऐसा करने से से धार्मिक मान्यताओं का अपमान हुआ। यह भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध है। हालांकि पायल ने इसके लिए काली मंदिर जाकर माफी मांगी थी।
Advertisement
इतना ही नहीं, मोहाली के खरार के काली मंदिर में उन्हें 7 दिनों तक मंदिर की साफ सफाई करनी की सजा भी सुनाई गई थी। तब पायल की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में जाना पड़ा।
अरमान मलिक अपनी दो पत्नियो कृतिका और पायल के साथ एक ही घर में रहते हैं। उनके 4 बच्चे भी हैं। तीनों एक साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ चुके हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 08:35 IST