अपडेटेड 20 May 2025 at 17:20 IST
शादी के 33 साल बाद पति परमीत सेठी से अलग हो रहीं अर्चना पूरन सिंह? तनाव की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। हालांकि, एक वीडियो देखने के बाद फैंस को लगने लगा है कि उनकी शादी में कुछ टेंशन चल रही है।
अर्चना पूरन सिंह यूट्यूब पर आए दिन अपनी निजी जिंदगी की झलक दिखाते हुए व्लॉग अपलोड करती रहती हैं। इन व्लॉग में फैंस को उनकी फैमिली से जुड़े मूमेंट्स देखने के लिए मिलते हैं।
Image: Archana Puran Singh/Instagramऐसे ही एक वीडियो देखकर एक फैन को लगा कि शायद अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बीच कुछ तनाव चल रहा है। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है और बताया कि कैसे फैन ने लिखा कि वो नहीं चाहता कपल अलग हो।
Image: XAdvertisement
अब अर्चना ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में शादी में दरार की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वो केवल हंसी-मजाक में झगड़ा करते हैं इसलिए फैंस को ज्यादा सीरियस होने की जरूरत नहीं है।
Image: Instagramअर्चना ने मस्ती करते हुए कहा- ‘मैं खाली उसे थप्पड़ मार देती हूं, बस। कभी मुक्का-मुक्की, एक-आध बार चाकू निकल आता है तो उसे वापस रख देती हूं। बस इतना ही’। उनकी ये बातें सुनकर परमीत हंसने लगते हैं।
Image: InstagramAdvertisement
अर्चना आगे बोलती हैं कि दोनों केवल फन के लिए बहस करते हैं, उनके बीच कोई टेंशन नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके बीच अगर सीरियस वाला झगड़ा होता है तो वो केवल घर में होता है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 17:20 IST