अपडेटेड 19 November 2024 at 22:39 IST

AR Rahman से तलाक ले रहीं पत्नी, 'काफी दर्द झेलने' के बाद खत्म किया 29 साल का रिश्ता!

AR Rahman Divorce: लीजेंड्री सिंगर एआर रहमान की पत्नी सायरा रहमान ने उनसे तलाक लेने का फैसला किया है। निकाह के लगभग तीन दशक बाद दोनों अलग हो चुके हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान शादी के तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा से अलग हो रहे हैं। वकील के बयान से जाहिर होता है कि सेपरेशन का फैसला सायरा ने लिया है।

Image: Instagram/A.R.Rahman
2/5

रहमान और सायरा ने 1995 में निकाह किया था और उनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और आमीन। अब उनकी वकील वंदना शाह ने उनके सेपरेशन को लेकर एक बयान जारी किया है।

Image: instagram
Advertisement
3/5

बयान में लिखा है कि “सायरा ने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद तलाक का फैसला लिया है। गहरे प्यार के बावजूद कपल के बीच एक ऐसी खाई पैदा हो गई है जिसे भरना मुश्किल है”।

Image: Khatija Rahman/Instagram
4/5

आगे लिखा है कि “सायरा ने ये फैसला दुख और वेदना के कारण लिया है। वो ऐसे मुश्किल समय में प्राइवेसी और समझ की रिक्वेस्ट करती हैं। ये उनकी जिंदगी के लिए एक कठिन मोड़ है”। 

Image: instagram
Advertisement
5/5

एआर रहमान और सायरा पहली बार जनवरी 1995 में मिले थे। सबसे पहले कंपोजर की मां और बहन फातिमा ने सायरा को चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर देखा था।

Image: File

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 November 2024 at 22:37 IST