अपडेटेड 13 May 2025 at 17:21 IST
Cannes 2025 में अपूर्वा मुखीजा को देखना चाहता है फैन, जताई इच्छा तो क्यों बोलीं यूट्यूबर- गाली नहीं...
Apoorva Mukhija: 'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा ने हाल ही में एक फैन का जवाब दिया जो उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर देखना चाहता है।
मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े एक विवाद में फंस गई थीं।
Image: Republicअब उस मुश्किल समय से बाहर आते हुए अपूर्वा ने फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है और लगातार फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। इस बीच, उनका एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Image: IMDbAdvertisement
एक यूजर से पूछा गया था कि वो किस क्रिएटर को इस साल कान्स में देखना चाहता है। इसके जवाब में उस सोशल मीडिया यूजर ने अपूर्वा मुखीजा का नाम मेंशन कर दिया जिसपर अब यूट्यूबर ने रिएक्ट किया है।
Image: instagramअपूर्वा मुखीजा ने उस फैन के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में रीशेयर किया है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ लिखा- ‘गाली नहीं खानी’। ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों लिखा होगा।
Image: instagramAdvertisement
नेटिजंस का मानना है कि इतना विवाद होने के बाद शायद अपूर्वा कुछ समय तक इन चीजों से दूर रहना चाहती हैं और चाहती हैं कि किसी भी वजह से वो ऑनलाइन आलोचना या ट्रोलिंग का शिकार ना हो जाएं।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 17:21 IST