अपडेटेड 6 July 2025 at 23:39 IST

Apoorva Mukhija Net Worth: ‘द रिबेल किड’ ने इतने कम समय में बना ली इतने करोड़ की नेट वर्थ? अफवाहों पर बोलीं- मेरी मम्मी भी…

Apoorva Mukhija Net Worth: कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा उर्फ ​​'द रिबेल किड' इन दिनों अपनी 41 करोड़ रुपये की नेट वर्थ की अफवाहों को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं।

Follow :  
×

Share


1/7

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्वा मुखीजा कथित तौर पर एक दिन में करीब ढाई लाख रुपये कमाती हैं और अपने सोशल मीडिया कंटेंट और ब्रांड डील्स से करीब 41 करोड़ रुपये की नेट वर्थ बना ली है। 

Image: Varinder Chawla/Instagram
2/7

जैसे ही ये खबरें सामने आईं, अपूर्वा मुखीजा की कमाई भी सुर्खियों में आ गईं और लोग हैरान रह गए। हालांकि, अब उन्होंने खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है।

Image: Instagram
Advertisement
3/7

अपूर्वा मुखीजा उर्फ ​​’द रिबेल किड’ ने एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया जिसमें उनकी नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये बताई गई। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘गलत है भाई’। 

Image: IMDb
4/7

उस मीडिया रिपोर्ट में लिखा था कि ‘अपूर्वा एक रील के लिए छह लाख रुपये चार्ज करती हैं और 30 सेकंड की स्टोरी के लिए पूरे दो लाख रुपये लेती हैं’। हालांकि, इन्फ्लुएंसर ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। 

Image: instagram
Advertisement
5/7

अपूर्वा ने पहले बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कैसे ये खबरें देखकर उनकी मां ने पूछा था कि ‘कहां हैं ये सारे पैसे, क्यों नहीं हम घर खरीद पा रहे हैं’। तब अपूर्वा ने उन्हें सच बताया।

Image: Instagram
6/7

अपूर्वा ने बताया कि ‘मैं हर जगह हूं लेकिन मेरी नेट वर्थ 41 करोड़ के करीब भी नहीं है। मैं इसका 1/10 भी नहीं कमा रही। ये कपड़े भाड़े के हैं जिन्हें वापस करना है। मेरी हील्स गंदी हैं, नाखून नकली हैं’।

Image: X
Advertisement
7/7

उन्होंने कहा- 'मेरी घड़ी 20,000 की है जो मेरी सबसे महंगी चीज है। कोई ब्रांड इतने पैसे नहीं दे रहा। अगर मैंने कभी 10 करोड़ रुपये भी कमा लिए तो मैं रिटायर हो जाऊंगी। कोई मुझे वहां ले जाए और पैसे दे!'

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 23:39 IST