अपडेटेड 23 August 2025 at 18:00 IST
थाईलैंड से अंजलि अरोड़ा ने बैकलेस ड्रेस में शेयर की ऐसी तस्वीरें, 5वीं फोटो से नहीं हटेगी नजर, कमेंट में किसने कहा- छोटा सा...
Anjali Arora: ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा इस समय थाईलैंड में जमकर एंजॉय कर रही हैं। उनका बार में डांस करने का एक वीडियो सामने आया था जो काफी चर्चा में रहा। अब उन्होंने थाईलैंड ट्रिप से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो खूब वायरल हो रही हैं।
अंजलि अरोड़ा अपनी थाईलैंड ट्रिप से लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। वो हाल ही में कार्निवल मैजिक भी विजिट करने गईं जिसे उन्होंने शानदार एक्सपीरियंस बताया है।
Image: instagramअंजलि अरोड़ा ने कार्निवल मैजिक से अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिससे फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पिंक और वाइट कलर की एक बैकलेस स्ट्रेपी ड्रेस पहनी थी।
Image: instagramAdvertisement
अंजलि की ड्रेस डीपनेक वाली है जिसके साथ उन्होंने वाइट स्टोन नेकलेस कैरी किया है। बालों का जूड़ा बनाया है और मेकअप सिंपल है।
Image: instagramकभी अंजलि अरोड़ा कार्निवल मैजिक के बैकग्राउंड से फोटो शेयर कर रही हैं तो कभी अंदर की झलक दिखा रही हैं। उन्होंने कैप और सनग्लासेस के साथ भी शानदार पोज दिए हैं।
Image: instagramAdvertisement
अंजलि अरोड़ा का ये लुक अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वो तरह-तरह के कमेंट करते हुए एक्ट्रेस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
हालांकि, वो उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल का कमेंट था जिसने सारी लाइमलाइट चुरा ली। आकाश ने अंजलि के पोस्ट पर लिखा- छोटा सा बच्चा।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 17:59 IST