अपडेटेड 4 May 2025 at 14:46 IST

'...जब आएगा, हम देख लेंगे'; बाबिल खान के इमोशनल वीडियो के बाद अनन्या पांडे का क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल

Ananya Panday: अनन्या पांडे ने बाबिल खान के वायरल वीडियो के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। उस वीडियो में बाबिल बॉलीवुड को 'रूड' बताते हुए रो रहे थे।

Follow :  
×

Share


1/5

इरफान खान के बेटे बाबिल खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो फूट-फूटकर रो रहे थे। उन्होंने कहा कि “बॉलीवुड सबसे फेक, रूड और खराब जगह है”।

Image: instagram
2/5

उन्होंने आगे कहा- "शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे बहुत लोग हैं, ऐसे बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड काफी खराब है। बॉलीवुड रूड है।"

Image: Instagram
Advertisement
3/5

बाबिल खान ने इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया था लेकिन तबतक ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है। इस बीच, एक्टर ने अपना इंस्टा अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।

Image: Varinder Chawla
4/5

इस पूरे विवाद के बीच अब अनन्या पांडे ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कई सारी तस्वीरें अपलोड की हैं जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “फाइनल टच, थोड़ा बहुत ये और वो”।

Image: Instagram
Advertisement
5/5

इन तस्वीरों के बीच एक फोटो में कुछ ऐसा लिखा है जिसे लोग बाबिल के वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं। उस फोटो में Hagrid का एक कोट था जिसमें लिखा है- ‘जो आना है, वह आएगा और जब वह आएगा, हम उसे देख लेंगे’।

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 14:44 IST