अपडेटेड 16 July 2024 at 14:14 IST

अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता भी पहनता है डिजाइनर ड्रेस, अनंत-राधिका की शादी में दिखा शाही अंदाज

Ambani Family Dog: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में उनके पालतू कुत्ते हैप्पी के लिए भी डिजाइनर आउटफिट बनवाया गया था जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/5
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने धूमधाम से 12 जुलाई को शादी रचा ली है। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भव्य तरीके से हुई थी। Image: Instagram
2/5
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले बेटे की शादी में परिवार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं। सभी ने कस्टम डिजाइनर आउटफिट्स पहने थे। Image: instagram
Advertisement
3/5
यहां तक कि अंबानी परिवार के पालतू कुत्ते हैप्पी ने भी डिजाइनर कपड़े पहने थे। उसके लिए परिवार ने बनारसी सिल्क का ब्रोकेड जैकेट बनवाया था। Image: instagram
4/5
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में हैप्पी को पिंक जैकेट पहने देखा जा सकता है जो खास तौर पर उसके लिए ही बनवाया गया था। Image: instagram
Advertisement
5/5
अनंत और राधिका के सगाई समारोह के दौरान भी हैप्पी सुर्खियों में आ गया था जब वो इंगेजमेंट रिंग लेकर कपल के पास आया। Image: ANI

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 14:14 IST